वाराणसी (ईएमएस)। रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार अश्विनी वैष्णव ने 09 जनवरी, 2026 को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (यशोभूमि), द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी मण्डल के 01कर्मचारियों सहित भारतीय रेल के कुल 100 समर्पित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय रेल में असाधारण योगदान के लिये प्रतिष्ठित 70वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2025 प्रदान कर सम्मानित किया। अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मण्डल के सीवान कचहरी में ट्रैक मैंटेनर के पद पर कार्यरत राजन कुमार यादव ने 29 दिसम्बर, 2024 को गश्त के दौरान कीमैन के रूप में कार्य करते हुये सतर्कता एवं सूझबूझ का प्रदर्शन किया। आपने किमी. संख्या 8/14-15 में ए.टी. वेल्ड में क्रैक देखकर तत्काल पटरी की सुरक्षा सुनिश्चित कर वरिष्ठ अधिकारियों को तुरन्त सूचित किया, जिससे समय पर कार्यवाही से सुरक्षित ट्रेन संचालन सम्भव हो सका। यादव की सतर्कता एवं सूझबूझ ने पटरी की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक को रोका तथा निर्बाध एवं सुरक्षित ट्रेन आवाजाही सुनिश्चित की। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी आशीष जैन ने राजन कुमार यादव को हार्दिक बधाई दी और उन्होंने ने कहा कि हमे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में मंडल में कार्यरत कर्मचारी इसी उत्साह एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए वाराणसी मंडल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाते रहेंगे। डॉ नरसिंह राम, 10 जनवरी, 2026