क्षेत्रीय
11-Jan-2026
...


- 20 लाख की लागत से निर्मित श्री वैष्णव भवन का हुआ लोकार्पण कोरबा (ईएमएस) कोरबा जगद्गुरु रामानंदाचार्य महाराज के पावन जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर कोरबा में धार्मिक आस्था, सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक चेतना का भव्य संगम देखने को मिला। श्री वैष्णव विकास समिति, कोरबा के तत्वावधान में बाईपास रोड स्थित श्री वैष्णव भवन परिसर में भव्य धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित श्री वैष्णव भवन का विधिवत लोकार्पण किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री सह कोरबा नगर विधायक लखन लाल देवागन मुख्य अतिथि के रूप में तथा कोरबा नगर निगम महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना, वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक अनुष्ठानों के साथ किया गया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा फीता काटकर श्री वैष्णव भवन का लोकार्पण किया गया, जिस पर उपस्थित समाजजनों ने हर्ष और गौरव व्यक्त किया। - समाज की एकता और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है श्री वैष्णव भवन : लखन लाल देवागन उक्त सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सह कोरबा नगर विधायक लखन लाल देवागन ने कहा की “श्री वैष्णव भवन केवल ईंट और पत्थर से बना भवन नहीं है, बल्कि यह समाज की एकता, संगठन और सांस्कृतिक पहचान का सशक्त प्रतीक है। यह भवन समाज को जोड़ने का कार्य करेगा और आने वाली पीढ़ियों को संस्कार, सेवा और समर्पण की दिशा प्रदान करेगा।” उन्होंने आगे कहा कि ऐसे सामाजिक भवन समाज को एक मंच प्रदान करते हैं, जहां धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से समाज की जड़ें और अधिक मजबूत होती हैं। इस अवसर पर महापौर संजू देवी राजपूत ने रामानंदाचार्य का संदेश देते हुए कहा की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने कहा कि “जगद्गुरु रामानंदाचार्य का जीवन समरसता, समानता और भक्ति का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने समाज को जाति, वर्ग और भेदभाव से ऊपर उठाकर एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उनके विचार आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक हैं।” नगर निगम महापौर ने श्री वैष्णव भवन के लोकार्पण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “यह भवन केवल एक संरचना नहीं, बल्कि समाज की आस्था, परंपरा और संगठनात्मक शक्ति का केंद्र है। ऐसे भवन सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा देते हैं।” - विकास घोषणाओं से समाज में खुशी की लहर कार्यक्रम के दौरान समाजजनों की मांग पर कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवागन सह कोरबा नगर विधायक द्वारा शेड एवं पेवर ब्लॉक निर्माण हेतु 20 लाख रुपये की सहर्ष घोषणा की गई। वहीं महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने समाजहित में किचन शेड निर्माण कराए जाने की घोषणा की। इन घोषणाओं से समाजजनों में विशेष उत्साह देखने को मिला और उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ स्वागत किया। - सम्मान समारोह बना कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण सम्मान समारोह रहा, जिसमें श्री वैष्णव विकास समिति, कोरबा द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, वरिष्ठ नागरिकों तथा समाज सेवा में सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर बच्चों, बुजुर्गों और समाजसेवियों के चेहरों पर गर्व और आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से झलकता नजर आया। - रामानंदाचार्य के विचार आज भी प्रासंगिक वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में जगद्गुरु रामानंदाचार्य के भक्ति आंदोलन में ऐतिहासिक योगदान, उनके जीवन दर्शन तथा सामाजिक समरसता के संदेश पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रामानंदाचार्य ने भक्ति को जन-जन तक पहुंचाकर समाज में समानता, भाईचारा और मानवता की भावना को सुदृढ़ किया। - बड़ी संख्या में समाजजन रहे उपस्थित इस अवसर पर वैष्णव समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूरा वातावरण भक्ति, उल्लास और सामाजिक एकजुटता से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम के अंत में श्री वैष्णव विकास समिति, कोरबा द्वारा सभी अतिथियों, समाजजनों, आगंतुकों एवं सहयोगी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी समाजहित में इस प्रकार के सार्थक एवं प्रेरणादायी आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। 11 जनवरी / मित्तल