क्षेत्रीय
11-Jan-2026
...


- सोमनाथ स्वाभिमान स्मृति वर्ष पर कोरबा बना शिवभक्ति का केंद्र - शिवालयों में गूंजा महामृत्युंजय मंत्र कोरबा (ईएमएस) कोरबा सनातन आस्था, राष्ट्रीय स्वाभिमान और सांस्कृतिक चेतना के अमर प्रतीक विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ महादेव मंदिर के 1000 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा वर्ष 2026 को “सोमनाथ स्वाभिमान स्मृति वर्ष” के रूप में पूरे देश में श्रद्धा एवं गौरव के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा जिला संगठन के आह्वान पर 10 जनवरी को कोरबा जिले में शिवभक्ति, आस्था और राष्ट्र स्वाभिमान से ओत-प्रोत ऐतिहासिक एवं विराट धार्मिक आयोजन संपन्न हुए। इस अवसर पर जिले भर में भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं श्रद्धालुओं ने अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख शिवालयों में विधिवत जलाभिषेक, रुद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय मंत्र का सामूहिक पाठ कर सोमनाथ महादेव की अक्षुण्ण आस्था और सनातन संस्कृति की अमिट परंपरा का स्मरण किया। पूरे जिले के शिव मंदिर “हर-हर महादेव” के गगनभेदी जयघोष और वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान हो उठे, जिससे वातावरण पूर्णतः भक्तिमय और ऊर्जा से परिपूर्ण नजर आया। * शिवभक्ति का केंद्र बना श्री कपिलेश्वरनाथ महादेव मंदिर सोमनाथ स्वाभिमान स्मृति वर्ष के अंतर्गत रविशंकर नगर स्थित कपिलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का भव्य आयोजन किया गया। यहां छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी एवं कोरबा नगर निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत की गरिमामयी उपस्थिति में भगवान शिव का दर्शन, जलाभिषेक एवं महामृत्युंजय मंत्र का सामूहिक जाप संपन्न हुआ। पूजन-अर्चन के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि सोमनाथ महादेव केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि भारत की सनातन आत्मा, सांस्कृतिक दृढ़ता और राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक हैं। बार-बार आक्रांताओं के आघात सहने के बाद भी सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण हमारी आस्था की विजय और सनातन संस्कृति की अमरता का प्रमाण है। * सनातन संस्कृति और राष्ट्रगौरव का संकल्प कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सनातन परंपरा, सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्रीय स्वाभिमान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। वक्ताओं ने कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान स्मृति वर्ष केवल स्मरण का अवसर नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को अपने इतिहास, आस्था और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का अभियान है। * बड़ी संख्या में रहे उपस्थित इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन में भाजपा जिला महामंत्री अजय विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष मंजू सिंह, प्रफुल्ल तिवारी, रुक्मणी नायर, जिला मंत्री कमला बरेठ, शैलेन्द्र यादव, मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, ज्योति वर्मा, उदय श्रीवास्तव, मिलाप बरेठ, प्रकाश अग्रवाल, नीरज ठाकुर, भरत सोनी, वैभव शर्मा, श्रीधर द्विवेदी, जुगल पालीवाल, पुष्पकला साहू, नुतन राजवाड़े, सुधा झा, सरस्वती पटेल, वैशाली रत्नपारखी, नरेन्द्र सिंह, विनोद त्रिपाठी, नरेन्द्र गुप्ता सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु नागरिक उपस्थित रहे। * कोरबा बना सोमनाथ आस्था का जीवंत प्रतीक पूरे कोरबा जिले में आयोजित यह कार्यक्रम सोमनाथ की अक्षुण्ण आस्था, शिवभक्ति और सनातन स्वाभिमान का जीवंत प्रतीक बनकर सामने आया। इस आयोजन ने न केवल धार्मिक चेतना को जागृत किया, बल्कि सांस्कृतिक एकता, सामाजिक समरसता और राष्ट्रगौरव की भावना को भी और अधिक सुदृढ़ किया। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संकल्प लिया कि सोमनाथ स्वाभिमान स्मृति वर्ष के अंतर्गत वर्ष भर इसी प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक और वैचारिक आयोजन कर सनातन संस्कृति के गौरव को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। 11 जनवरी / मित्तल