क्षेत्रीय
10-Jan-2026
...


खरगोन (ईएमएस)। शहर सीमा से लगी बलवाड़ी पंचायत के प्रेमनगर स्थित गुरुकृपा कॉलोनी के रहवासियों में डे्रनेज लाईन के साथ बिछी पाईप लाईन को लेकर आक्रोश बढऩे लगा है। रहवासियों का आरोप है कि डे्रनेज लाईन सहित पेयजल पाईन लाईन लगातार लिकेज हो रही है, जिसके चलते घरों में गंदा और बदबुदार पानी सप्लाय हो रहा है। कॉलोनी के दीपक राठौड़, संतोष राठौड़, दयाराम राठौड़, कृष्ण मुरारी शर्मा, मनीषा राठौड़, मंजुला शुक्ला आदि ने बताया कि कॉलोनी में करीब 10 साल से 200 से अधिक परिवार निवासरत है। यहां पिछले दो सालों से नलों में गंदा और बदबूदार पानी सप्लाय हो रहा है, नतीजतन मजबूर होकर लगभग हर घर में खरीदकर पीने के पानी की व्यवस्थाएं जुटाई जा रही है। कॉलोनाईजनर ने बीच सड़क में थोड़ी सी खुदाई के बाद डे्रनेज सहित पेयजल पाईप लाईन एक साथ बिछा रखी है, जो आए दिन टूट-फूट हो रही है। यही कारण कि डे्रनेज लाईन में लिकेज होने से गंदा पानी पेयजल पाईप लाईन के जरिये घरों तक पहुंच रहा है।