10-Jan-2026
...


- 15 लाख से अधिक के जेवरात बरामद - आदतन अपराधी है सभी आरोपी भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की मिसरोद थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को दबोचा है, जो रायसेन जिले से भोपाल आकर सूने मकानो मे चोरी की वारदातो को अंजाम देता था। गिरोह के तीन आरोपियो से पुलिस ने 15 लाख के जेवरात सहित अन्य माल भी बरामद किया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी स्वावलम्बन पाठक ने रिर्पोट दर्ज कराते हुए बताया की वह निजी काम के चलते नागपुर गया था, 3 जनवरी 26 को रात करीब 9 बजे नागपुर से वापास अपने घर आया तो उसे घर का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर चैक करने पर सोने की अंगूठी, चेन, चांदी की पायल, चांदी की चेन, सोने की चूड़ियां, सोने का मंगलसूत्र, दो मोबाईल, वेब कैमर, ऑफिस का सीपीयू और नगदी सहित अन्य सामान चोरी जा चुका था। जॉच के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु की। टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला जिनमें संदेही नजर आये। टीम को मुखबिर से मिली सूचना मिली की सीसीटीवी में नजर आ रहे संदेही कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आये है, और कुछ सोने-चांदी के जेवर बेचने की फिराक में बंगरसिया क्षेत्र में घूम रहे है। सूचना मिलते ही टीम ने घेराबंदी कर तीनो संदेहियो को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास फरियादी के घर से चोरी की गई ज्वेलरी सहित अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियो ने चोरी करने की घटना स्वीकार कर ली। जिसके बाद टीम ने उनके कब्जे से चोरी गया 15 लाख से अधिक का माल जप्त कर तीनो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियो की पहचान आकाश कुमरे उर्फ कोबरा पिता रमेश कुमरे (22) निवासी ग्राम मुरारी चोपड़ा थाना औबेदुल्लागंज, जिला रायसेन, गोलू उर्फ फूलसिंह पिता गया प्रसाद मांझी (24) निवासी राजस्थानी मोहल्ला सतलापुर, जिला रायसेन, सचिन पटवा उर्फ सच्चू उर्फ रावण पिता देवी प्रसाद पटवा (22) निवासी थाना मंडीदीप जिला रायसेन के रुप में हुई। पुलिस के मुताबिक आगे की जॉच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियो के खिलाफ भोपाल के थाना मिसरोद सहित थाना ओबेदुल्लागंज, थाना सतलापुर और थाना मण्डीदीप जिला रायसेन मे पूर्व से कई अपराधिक माममले दर्ज है। पुलिस आरोपियो से उनके लोकल नेटवर्क सहित अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ कर रही है। जुनेद / 10 जनवरी