बिलासपुर (ईएमएस)। जूना बिलासपुर स्थित करबला कोदू होटल चौक के पास मंगलवार 28 अक्टूबर 2025 को आरआई मनीष शुक्ला द्वारा भूमि सीमांकन की कार्रवाई की गई। सीमांकन के लिए आसपास के भूमि स्वामियों को तत्कालित नोटिस जारी कर मौके पर बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि सीमांकन कराने वाला पक्षकार स्वयं मौके पर उपस्थित नहीं था, इसके बावजूद आरआई द्वारा सीमांकन की प्रक्रिया पूरी कर दी गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सीमांकन के दौरान कुछ कथित भूमाफिया और जमीन दलाल मौके पर मौजूद रहे और दबावपूर्वक सीमांकन कराया गया। इस वजह से आसपास के निवासियों और मूल भूमि स्वामियों में नाराजगी फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवेदक की भूमि को किसी अन्य व्यक्ति के रकबे में समायोजित करने की कोशिश की जा रही है। इससे प्रभावित पक्षकारों ने सीमांकन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इसे पक्षपातपूर्ण बताया है। लोगों का आरोप है कि मनीष शुक्ला और शिव प्रसाद साव द्वारा फर्जी वकील लेकर आए थे। आरआई और उनकी टीम ने कथित रूप से कुछ भूमाफियाओं के साथ मिलकर सीमांकन किया, जिससे समस्त पक्ष असंतुष्ट हैं। प्रभावित पक्षकारों ने बताया कि वे इस सीमांकन के खिलाफ न्यायालय जाने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले को लेकर थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज की गई है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में लग गई है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 11 जनवरी 2026