10-Jan-2026
...


परिजनों ने मृतक का ऑडियो सौपकर की कार्यवाही की मांग राजगढ़ (ईएमएस) । जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय में शनिवार को एक पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है। यह मामला सारंगपुर के वार्ड नंबर 16, सुदर्शन नगर निवासी 42 वर्षीय महेश राठौर की आत्महत्या से संबंधित है। परिवार का आरोप है कि चार लोगों की लगातार प्रताड़ना से तंग आकर महेश ने 21 अगस्त को अपने घर में पंखे से फांसी लगा ली थी। घटना के बाद परिजनों को मृतक का एक ऑडियो मिला, जिसने मामले को और गंभीर बना दिया। ऑडियो में महेश आत्महत्या से पहले अपने साले रवि से बात करते हुए कहता है कि यदि उसे कुछ होता है, तो उसकी मौत के लिए चार लोग जिम्मेदार होंगे। एसपी को शिकायत करने पहुंची महेश की पत्नी कीर्ति, बेटे यश और साली पूजा साहू ने बताया कि महेश को लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि चारों लोगों ने महेश को धमकी दी थी कि यदि वह उज्जैन आता है, तो उसे जान से मार दिया जाएगा। 21 अगस्त को आत्महत्या से पहले भी फोन पर विवाद हुआ था। ऑडियो में महेश यह भी कहता सुनाई देता है कि वह उज्जैन में दुकान चलाता है। उसने चार लोगों एक अध्यक्ष, काम करने वाली महिला बाला बाई, एक पंडित पुजारी और राधेश्याम के नाम लिए हैं, जिन्हें उसने अपनी परेशानी का कारण बताया। ऑडियो में यह भी उल्लेख है कि उसने काम करने वाली महिला को दो लाख रुपए दिए थे, लेकिन पैसों को लेकर उसे लगातार दबाव और धमकियां मिल रही थीं। पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय में दिए गए आवेदन सौपा है। उन्होंने मांग की कि जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर निष्पक्ष जांच की जाए। निखिल कुमार (राजगढ़ )10/1/2026