मकर संक्रांति से पहले नरसिंहगढ़ में पुलिस की कार्रवाई राजगढ़ (ईएमएस ) ।जिले में मकर संक्रांति पर्व से पहले पतंगबाजी से होने वाले हादसों को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन सतर्क है। इसी कड़ी में नरसिंहगढ़ पुलिस ने शनिवार को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले एक दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध मांझा जब्त कर दुकानदार के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। राजगढ़ जिला प्रशासन ने चाइनीज मांझे के उपयोग, भंडारण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देश पर पूरे जिले में कड़ी निगरानी की जा रही है। यह मांझा आम नागरिकों, दोपहिया वाहन चालकों और पक्षियों के लिए खतरनाक साबित होता है, जिससे हर साल मकर संक्रांति के आसपास गंभीर दुर्घटनाएं होती हैं। प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोग मुनाफे के लालच में प्रशासनिक आदेशों का उल्लंघन कर रहे थे। सूचना मिलने पर नरसिंहगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकानदार के पास से प्रतिबंधित मांझा जब्त किया। थाना प्रभारी निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम बाजारों में लगातार चेकिंग कर रही है और आमजन को जागरूक भी कर रही है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि मकर संक्रांति के दौरान चाइनीज मांझे के उपयोग या बिक्री पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। निखिल कुमार (राजगढ़ )10/1/2026