क्षेत्रीय
11-Jan-2026


शिवपुरी ( ईएमएस ) । भगवान देवनारायण जयंती के अवसर पर महाराज शीतलदास के सानिध्य में 25 जनवरी रविवार को संभाग स्तरीय सम्मान समारोह देवनारायण धाम सिरसा पर होने जा रहा है। जिसमें गुर्जर समाज के छात्राएं जो वर्ष 2025-26 में हाईस्कूल और हाई सेकेंडरी की परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं प्रतिभावान और प्रतियोगी परीक्षाओं व खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व समाजसेवी का सम्मान किया जाएगा। जिसमें जिले के छात्र-छात्राएं भी अंकसूची की छाया प्रति एवं अन्य दस्तावेज गुर्जर समाज विकास समिति के सदस्यों को जमा कर सकते हैं। इस अवसर पर चलसमारोह, रासलीला, भागवत कथा, जाप व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।