सूरजपुर(ईएमएस)। जिले से एक गंभीर और चिंताजनक घटना सामने आई है, जिसने स्कूल परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बसदेई क्षेत्र स्थित माध्यमिक शाला और हाई स्कूल परिसर में लंच ब्रेक के दौरान आवारा कुत्तों ने अचानक छात्रों पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन छात्र और एक महिला शिक्षक घायल हो गए, जिससे पूरे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लंच की छुट्टी के समय छात्र परिसर में मौजूद थे, तभी कुछ आवारा कुत्ते अचानक स्कूल के भीतर घुस आए और छात्रों पर झपट पड़े। अचानक हुए हमले से बच्चे घबरा गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। छात्रों को बचाने और कुत्तों को भगाने की कोशिश कर रही एक महिला शिक्षक पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गईं। घटना में घायल सभी तीन छात्रों और शिक्षिका को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन इस घटना के बाद स्कूल में भय और दहशत का माहौल बन गया है। घटना के बाद से छात्र मानसिक रूप से सहमे हुए हैं, वहीं अभिभावकों में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है। अभिभावकों का कहना है कि यदि स्कूल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होती और आवारा कुत्तों पर समय रहते नियंत्रण किया गया होता, तो इस तरह की घटना टाली जा सकती थी। इस घटना ने एक बार फिर जिले में बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या और प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आवारा कुत्तों को लेकर पहले भी शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन जिम्मेदार विभागों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। फिलहाल, स्कूल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि स्कूल परिसरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, आवारा कुत्तों की धरपकड़, टीकाकरण और नियंत्रण के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। हालांकि, प्रशासन की ओर से अब तक किसी ठोस कार्रवाई या आधिकारिक बयान की जानकारी सामने नहीं आई है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)11 जनवरी 2026