मुंबई (ईएमएस)। महाकुंभ से सोशल मीडिया पर वायरल हुई मोनालिसा जल्द ही अपनी पहली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में नजर आने वाली हैं। हाल ही में मोनालिसा ने अपनी आने वाली फिल्म से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो में वह फिल्म के हीरो अभिषेक के साथ एक रोमांटिक सीन करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में मोनालिसा और अभिषेक झरने के नीचे डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस वीडियो में मोनालिसा का अंदाज बेहद ग्लैमरस नजर आ रहा है, जो उनके पहले के साधारण लुक से बिल्कुल अलग है। फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ का निर्देशन सनोज मिश्रा कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में अभिषेक के किरदार का नाम राज है। यह मोनालिसा की डेब्यू फिल्म है, लेकिन इससे पहले वह म्यूजिक इंडस्ट्री में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। मोनालिसा ने फिल्म में काम शुरू करने से पहले ‘दिल जानिया’ नाम के एक गाने में एक्टर समर्थ मेहता के साथ रोमांस किया था, जिसने भी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी चर्चा बटोरी थी। मोनालिसा का यह गाना 8 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है। इस गाने को आवाज दी है लीजल राय ने, जबकि इसके बोल गगनदीप सिंह ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक राजा हरभजन सिंह ने तैयार किया है। गाने का टीजर पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और अब फैंस इसके पूरे वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि मोनालिसा पहली बार महाकुंभ के दौरान चर्चा में आई थीं, जब वह संगम तट पर रुद्राक्ष की माला बेचती नजर आई थीं। उनकी खूबसूरत आंखों और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया था। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। इसके बाद उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखा और खुद को एक नए रूप में ढाल लिया। मोनालिसा को फिल्मों के साथ-साथ कई फोटोशूट और प्रोजेक्ट्स भी मिले, हालांकि इस दौरान वह कुछ विवादों में भी घिरी रहीं। अब एक बार फिर संगम नगरी में माघ मेले के दौरान मोनालिसा जैसी दिखने वाली एक और लड़की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने लोगों की जिज्ञासा बढ़ा दी है। बता दें कि महाकुंभ में संगम तट पर रुद्राक्ष की माला बेचती नजर आने वाली मोनालिसा अब ग्लैमर की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और अब वह अपने करियर के एक नए मुकाम पर पहुंच गई हैं। मोनालिसा ने माला बेचने का काम छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख लिया है। सुदामा/ईएमएस 11 जनवरी 2026