राष्ट्रीय
11-Jan-2026
...


एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने दिया सुझाव नई दिल्ली (ईएमएस)। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने सुझाव दिया है कि देश के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर स्थित एटीसी टावरों में वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। इसका उद्देश्य हवाई हादसों की जांच में एटीसी की गतिविधियों और निर्णय प्रक्रिया को स्पष्ट रूप से समझना है। यह सिफारिश दिल्ली हवाई अड्डे पर नवंबर में हुई रनवे घटना के बाद आई है, जब एरियाना अफगान एयरलाइंस का विमान अनाधिकृत रनवे पर उतर गया था। एएआईबी ने कहा कि टावरों में वीडियो के साथ-साथ बैकग्राउंड कम्युनिकेशन रिकॉर्डिंग भी होनी चाहिए। यह डेटा असामान्य या उच्च जोखिम वाली परिस्थितियों में नियंत्रक के निर्णयों और घटनाओं के पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण होगा। इन रिकॉर्डिंग को एएआईबी और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) जांच के लिए उपयोग कर सकते है। रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी भी घटना के बाद नियंत्रक की कार्रवाई का विश्लेषण सुरक्षा सुधार के लिए आवश्यक है और इसे प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाना चाहिए। नवंबर की घटना में शामिल फ्लाइट क्रू और एटीसी के शुरुआती बयान रिकॉर्ड किए जा चुके हैं, साथ ही अप्रोच रडार और एटीसी कम्युनिकेशन ट्रांसक्रिप्ट भी हासिल की जा चुकी हैं। हालांकि अभी किसी पर जिम्मेदारी तय नहीं की गई है, लेकिन यह सिफारिश एविएशन सुरक्षा और जवाबदेही बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी आधारित निगरानी टूल्स के इस्तेमाल पर जोर देती है। इसके अलावा, जांच का दायरा बढ़ाकर घटना के समय आसपास ऑपरेट हो रही अन्य फ्लाइट्स के क्रू के बयानों को भी शामिल किया गया है। आशीष/ईएमएस 11 जनवरी 2026