क्षेत्रीय
11-Jan-2026
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा-चांपा मार्ग के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरगबुंदिया बाजार चौक के पास एक कार ने साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक बुजुर्ग महिला की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उनके साथ साइकिल पर सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मृतका जांजगीर-चांपा जिले के कोसमंदा (चांपा) की रहने वाली बताई जा रही है। महिला और उनके साथ साइकिल पर सवार व्यक्ति रेड क्रॉस की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाजार चौक के पास पीछे से आ रही अज्ञात कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान मोहन यादव के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे फरार वाहन और उसके चालक का पता लगाया जा सके। 11 जनवरी / मित्तल