रैन बसेरा वाहन से जरूरतमंदों को आश्रय स्थल पहुंचाकर उपलब्ध कराई जा रही निशुल्क आश्रय सुविधा कटनी (ईएमएस) । निरंतर बढ़ती ठंड को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं प्रभारी आयुक्त श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर के निर्देश पर नगर पालिक निगम कटनी द्वारा जरूरतमंद, बेसहारा एवं असहाय व्यक्तियों के लिए सुरक्षित रात्रि विश्राम की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।वही नागरिकों की सुविधा एवं शीतलहर से बचाव के मद्देनजर नगर के विभिन्न प्वाइंटों में रोजाना अलाव हेतु जलाऊ लकड़ियों की व्यवस्था भी रोजाना कराई जा रही हैं इसी क्रम में नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरा वाहन के माध्यम से नगर क्षेत्र में रात्रि के समय खुले स्थानों, सार्वजनिक मार्गों एवं रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में रह रहे लोगों को निःशुल्क रैन बसेरा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। रैन बसेरा वाहन की टीम द्वारा रात्रि कालीन भ्रमण कर जरूरतमंदों को चिन्हित किया जा रहा है तथा उन्हें सुरक्षित स्थान बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा तक पहुंचाकर ठंड से बचाव की व्यवस्था की जा रही है। रैन बसेरा में ठहरने वाले लोगों को कंबल, स्वच्छ वातावरण एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिसकी निगम उपायुक्त श्री शैलेश गुप्ता और राजस्व अधिकारी तथा रैन बसेरा प्रभारी जागेश्वर प्रसाद पाठक द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए जा रहे है। नगर निगम प्रशासन द्वारा यह व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी, जिससे कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड के कारण असुरक्षित स्थिति में न रहे। निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों से भी अपील की गई है कि यदि किसी स्थान पर कोई व्यक्ति खुले में रात्रि बसर करता हुआ दिखाई दे, तो इसकी सूचना नगर निगम को दें, ताकि उसे समय रहते रैन बसेरा की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। नगर निगम का यह प्रयास मानवीय संवेदना एवं सामाजिक दायित्व का परिचायक है, जो ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के लिए सहारा बन रहा है।