- परिजन जता रहे हत्या की आशंका कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले की कुसमुंडा कोयला खदान में एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला है। मृतक की पहचान 36 वर्षीय टेकराम उर्फ लखेश्वर सतनामी के रूप में की गयी हैं। पुलिस ने जांच-पड़ताल उपरांत कहा की उक्त युवक की मृत्यु केबल चोरी के दौरान बिजली की चपेट में आने से हुई है। मृतक के पिता ने बताया कि एक व्यक्ति उनके बेटे को पिछले शनिवार को पिकनिक के बहाने घर से ले गया था, जिसके बाद वह लापता हो गया था। पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर चिकित्सालय पहुंचने पर उन्होंने अपने बेटे का शव देखा। उनका आरोप है कि उसके साथियों ने उसके बेटे को केबल चोरी के लिए उकसाया और उसे केबल पर धकेल दिया। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके बेटे के साथ कोई साजिश हुई है। मृतक के छोटे भाई ने भी घटना की गहन जांच की मांग करी है। मृतक के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा की उसकी मोटरसाइकिल भी लापता है। मृतक का पिता मानिकपुर क्षेत्र के डिपरापारा में रहते हैं, जबकि मृतक अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ राताखार डैम के पास किराए के मकान में रहता था। इस मामले में कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि कुसमुंडा खदान में केबल चोरी करने गए व्यक्ति की मृत्यु बिजली की चपेट में आने से हुई है। पुलिस ने मामले में चार संदेही लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार लगभग 10 लोग खदान में चोरी करने गए थे। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच की जा रही है। 11 जनवरी / मित्तल