- गोशाला में पर्याप्त चारा-पानी की व्यवस्था नहीं होने के लगाए आरोप भोपाल (ईएमएस)। राजधानी में नगर निगम का मॉडर्न स्लॉटर हाउस पहले से ही अवैध गतिविधियों के आरोपों में घिरा हुआ है। ऐसे में नगर निगम की गोशाला में कई गोवंश मौत होने की बात सामने आई। इसके बाद राजधानी के हिंदूवादी संगठनों ने गोशाला पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और निगम प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। हिंदू संगठनों को सूचना मिलने पर पदाधिकारी देर रात अरवलिया स्थित गोशाला पहुंचे। यहां मुख्य गेट पर ताला लगा मिला। पुलिस को बुलाने के बाद निगम कर्मचारियों की मौजूदगी में ताला खुलवाया गया। अंदर प्रवेश करते ही 6 गोवंश मृत मिले, जबकि 4 अन्य की हालत गंभीर बताई गई। संगठनों का आरोप है कि गोशाला में पर्याप्त चारा-पानी की व्यवस्था नहीं थी और गायें भूख के कारण गोबर मिला चारा खाने को मजबूर थीं। घटना स्थल पर गोशाला परिसर में एक बड़ा गड्ढा भी मिला। संगठनों का कहना है कि मृत गोवंश को बिना सूचना और पोस्टमार्टम के दफनाने की तैयारी थी। विरोध में मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद देर रात निगम के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और जांच का आश्वासन दिया। हिंदूवादी संगठनों ने ईंटखेड़ी थाने में आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मृत गोवंशों के शवों को पशु अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।इसी बीच, नगर निगम के स्लॉटर हाउस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकारी पैसे से बने स्लॉटर हाउस में गोहत्या और गोमांस पैकिंग की पुष्टि बेहद गंभीर विषय है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरा नेटवर्क संगठित रूप से संचालित हो रहा था और इसकी जड़ें काफी गहरी हैं।कानूनगो ने यह भी कहा कि मृत पशुओं के निष्पादन के लिए बनाए गए सरकारी संयंत्रों के दुरुपयोग की भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सुदामा नरवरे/11 जनवरी 2026