क्षेत्रीय
11-Jan-2026
...


- आदिवासियों की जीवन शैली और परम्पराओं को नजदीकी से जाना इन्दौर (ईएमएस) ऐतिहासिक और सुरम्य प्राकृतिक पर्यटन स्थल मांडव में ज्ञानोदय महाविद्यालय के बीएड केस छात्र छात्राओं के लिए शैक्षणिक भ्रमण के साथ एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने मांडव के आसपास के आदिवासी बहुल क्षेत्रों का भी भ्रमण कर आदिवासियों की जीवन शैली और परम्पराओं को नजदीकी से जाना। कार्यशाला पाठ्यक्रम के अंतर्गत ही आयोजित की गई। इसमें लोक कलाकार नेहा जैस्वाल द्वारा विभिन्न जानकारियां दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रीना पाटिल ने कहा कि मांडव जैसे ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थल पर शैक्षणिक भ्रमण के साथ आयोजित कार्यशालाएँ छात्राओं को व्यावहारिक ज्ञान से जोड़ती हैं। ब्लॉक प्रिंट एवं मंडाना जैसी लोक कलाएँ हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं, जिनके माध्यम से छात्राओं में रचनात्मकता आती है। आत्मनिर्भर बनते है। आनन्द पुरोहित/ 11 जनवरी 2026