क्षेत्रीय
11-Jan-2026
...


- 25 जनवरी को महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष शिविर लगाया जाएगा इन्दौर (ईएमएस) तिलकनगर क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु जल्दी ही तिलकेश्वर हेल्थ केयर सेंटर की शुरुआत की जा रही है। श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा शुरू किए जा रहे इस हेल्थ केयर सेंटर के बारे में जानकारी देते ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि सेंटर के माध्यम से पूर्वी इंदौर के रहवासियों को नाममात्र शुल्क पर उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सचिव विजय ओसवाल और कोषाध्यक्ष देवेंद्रकुमार जैन ने बताया कि 25 जनवरी को महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष शिविर लगाया जाएगा। शिविर में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा ईसीजी, शुगर, कोलेस्ट्राल, बीपी सहित विभिन्न जांचें की जाएगी तथा सीपीआर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। आनन्द पुरोहित/ 11 जनवरी 2026