क्षेत्रीय
11-Jan-2026
...


- 3 लाख की डिमांड बिलासपुर (ईएमएस)। निजी फोटो और वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर एक युवती से 3 लाख रुपए की अवैध मांग करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी संतोष कुमार यादव (23 वर्ष), निवासी ग्राम रनई, थाना फरसाबहार, जिला जशपुर का रहने वाला है, जो वर्तमान में सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंत बिहार के पास रह रहा था। पीडि़ता ने 9 जनवरी 2026 को सिटी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि वर्ष 2021 में पढ़ाई के दौरान उसकी आरोपी से पहचान हुई थी। इसी दौरान आरोपी ने उसका भरोसा जीतकर निजी फोटो-वीडियो अपने पास रख लिए और बाद में उन्हें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर 3 लाख रुपए की मांग करने लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान ब्लैकमेलिंग में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी आरोपी से बरामद कर विधिवत जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 11 जनवरी 2026