- विधायक सावित्री मंडावी ने ठेकेदार पर जताई नाराजगी कांकेर(ईएमएस)। कोयलाभट्ठा से आंधेवाड़ा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क की गुणवत्ता को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। दुर्गूकोंदल प्रवास के दौरान विधायक सावित्री मंडावी जब पुड़ोमिचगांव से गुजर रही थीं, तो उनकी नजर हाल ही में बने इस सड़क मार्ग पर पड़ी। विधायक मंडावी ने तत्काल अपना काफिला रोककर कार्यकर्ताओं के साथ सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कोयलाभट्ठा से आंधेवाड़ा तक बनी सड़क निर्माण कार्य निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं किया गया है। उन्होंने इसे ठेकेदार की लापरवाही बताते हुए कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता के साथ गंभीर समझौता किया गया है। सड़क की सतह, डामरीकरण की मोटाई और मजबूती में स्पष्ट खामियां नजर आईं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में डामर बिछाने का कार्य रात में किया गया ताकि निर्माण में हुई गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को छिपाया जा सके। ग्रामीणों ने यह भी आशंका जताई कि मानकों की अनदेखी कर जल्दबाजी में कार्य पूरा किया गया है, जिससे सड़क की उम्र कम हो जाएगी और बरसात में इसके क्षतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ जाएगी। विधायक मंडावी ने कहा कि वे इस पूरे मामले में उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग करेंगी और दोषी ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ईएमएस(राकेश गुप्ता)11 जनवरी 2026