क्षेत्रीय
11-Jan-2026
...


राजगढ़ (ईएमएस) कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की संवेदनशील सोच और दूरदर्शी नेतृत्व से एक गरीब परिवार की बेटी का प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना आज साकार होने की दिशा में आगे बढ़ चुका है। जिले की मेधावी छात्रा रवीना पंवार वर्तमान में भोपाल स्थित सिविल सर्विसेज क्लब कोचिंग संस्थान में एमपीपीएससी की तैयारी कर रही हैं, जो कलेक्टर डॉ. मिश्रा की अभिनव पहल का प्रत्यक्ष उदाहरण है। रवीना पंवार ने कलेक्टर डॉ. मिश्रा को आवेदन देकर बताया था कि वे एमपीपीएससी के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं, लेकिन परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति उनके सपनों में बाधा बन रही है। उनकी प्रतिभा, लगन और जज़्बे को समझते हुए कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने बिना किसी विलंब के भोपाल स्थित कोचिंग संस्थान से स्वयं संपर्क कर रवीना के प्रवेश की व्यवस्था सुनिश्चित की। इतना ही नहीं कलेक्टर डॉ. मिश्रा के निर्देश पर रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से रवीना की कोचिंग फीस हेतु 24,500 रुपए की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई। वहीं कोचिंग संस्थान के संचालक ने भी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए रवीना से केवल पुस्तकों का ही शुल्क लिया। कलेक्टर डॉ. मिश्रा की इस मानवीय पहल से अब रवीना आत्मविश्वास के साथ भोपाल में रहकर एमपीपीएससी की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर डॉ. मिश्रा के सहयोग से उनके जीवन को नई दिशा मिली है और अब वे अपने सपनों को साकार करने के लिए पूरे समर्पण से अध्ययन कर रही हैं। गौरतलब है कि कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा हमेशा बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, गरीब व मेधावी विद्यार्थियों की शिक्षा और भविष्य संवारने के लिए तत्पर रहते हैं। उनकी यह पहल न केवल एक छात्रा के जीवन को बदल रही है, बल्कि जिले के हजारों युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दे रही है।। निखिल कुमार (राजगढ़ )11/1/2026