क्षेत्रीय
11-Jan-2026
...


- डिप्टी कलेक्टर द्वारा विद्यार्थियों को युवा संगम कार्यक्रम की जानकारी दी राजगढ़ (ईएमएस) युवा संगम रोजगार मेले के सफल आयोजन के उद्देश्य से शासकीय हाई स्कूल कालीपीठ में विद्यार्थियों से संवाद कर काउंसलिंग की गई। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति राजोरे द्वारा विद्यार्थियों को युवा संगम कार्यक्रम की जानकारी दी गई। डिप्टी कलेक्टर सुश्री राजोरे ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पंजीयन कराने, रोजगार मेले में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने तथा अंतिम रूप से रोजगार हेतु चयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी योग्यता एवं रुचि के अनुसार अवसरों का चयन करने और आत्मविश्वास के साथ साक्षात्कार में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।। निखिल कुमार (राजगढ़ )11/1/2026