राज्य
11-Jan-2026
...


- केंद्र सरकार पर मनमानी का आरोप कोरबा (ईएमएस) मनरेगा योजना में किए गए परिवर्तन का कांग्रेस पूरे देश में विरोध कर रही है। इसी कड़ी में कोरबा में भी विरोध अंतर्गत सामूहिक उपवास किया गया। इसमें शामिल छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित पार्टी के तमाम नेताओं ने केंद्र सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया। भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर कांग्रेसी गांधी चौक कोरबा पर एकत्रित हुए। यहां नेताओं ने सर्वप्रथम स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण फिर मनरेगा बचाओ संग्राम के बैनर तले सामूहिक उपवास किया। 11 जनवरी / मित्तल