-मैराथन के माध्यम से स्वास्थ्य, अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा की भावना को किया प्रोत्साहित - चिकित्सकों एवं चिकित्सक शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की शिवपुरी(ईएमएस)। शिवपुरी में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर नेशनल मेडिकोस ऑर्गेनाइजेशन, शिवपुरी द्वारा एक भव्य मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में शासकीय मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के विद्यार्थियों, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शिवपुरी के चिकित्सकों एवं चिकित्सक शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। मैराथन का आयोजन मेडिकल कॉलेज, शिवपुरी से ग्वालियर बायपास तक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के माननीय डीन डॉ. डी. परमहंस द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। वहीं अधीक्षक एवं एनएममो शिवपुरी अध्यक्ष डॉ. आशुतोष चौऋषि ने मशाल प्रज्वलित कर मैराथन की विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक रूप से सशक्त बनने का आह्वान किया। मैराथन का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य, अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा (स्वस्थ युवा, सशक्त राष्ट्र) की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। आईएमए शिवपुरी से डॉ एम डी गुप्ता, डॉ एसके वर्मा, डॉ भगवत बंसल, डॉ पलक बंसल, डॉ पारुल बंसल, डॉ दिलीप जैन, डॉ. पूजा राजपूत, डॉ. पारुल नेमा,, एनएमओ शिवपुरी से डॉ पंकज शर्मा (सचिव) डॉ राजेंद्र सिंह पवैया, डॉ ज्योति शुक्ला, शिवम् शर्मा (विद्यार्थी प्रमुख, मध्यभारत प्रांत), भोला मेहता (छात्र सचिव), अनन्य वत्स (छात्र प्रमुख), मोहित मालव, जितेंद्र धाकड़, योगेश एवं छात्र छात्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें करीब 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया, अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मान स्वरूप मेडल एवं प्रमाण पत्र बांटे गए। रंजीत गुप्ता/ईएमएस/11/01/26