- समझौता नहीं होने पर पत्नी ने दी तलाक की अर्जी भोपाल(ईएमएस)। जिला अदालत की फैमिली कोर्ट में पति-पत्नी के बीच तलाक के लिये आने वाले प्रकरणो को अक्सर सामान्य नजर से देखा जाता है। लेकिन बीते दिनो कोर्ट में तलाक के लिये आया एक प्रकरण चर्चा का विषय बन गया है। इस प्रकरण में पत्नि को उस पति से तलाक चाहिये जिस पति ने अपनी मेहनत और पंडिताई से रकम कमाकर पत्नी को पढ़ाया-लिखाया। दंपत्ति की मेहनत से पत्नि पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर बन गई। पत्नि के कामयाब होते ही वैवाहिक जीवन की गाड़ पटरी से उतरने लगी। इसका कारण भी काफी हैरानी वाला है, कामयाबी मिलने के बाद एसआई पत्नी को अपने पति का पंडिताई वाला पहनावा और उसकी रखी गई चोटी पंसद नहीं है, इस बात को लेकर उनके बीच तलाक की नौबत आ चुकी है, मामला फिलहाल कोर्ट में है। बताया गया है की शादी के समय महिला का सपना पुलिस विभाग में भर्ती होने का था। इसकी जानकारी लगने पर पेशे से पंडित उसके पति ने भी अपनी सहमति देते हुए उसका हर तरह से साथ देने की बात कही। पति है और पूजा-पाठ करके घर चलाता है, अपना वादा निभाते हुए पति ने कमाई का बड़ा हिस्सा पत्नी की पढ़ाई और तैयारी में लगाया। आखिरकार पत्नी की मेहनत रंग लाई और वह सब-इंस्पेक्टर बन गई। नौकरी लगने के कुछ समय बाद ही पत्नी का नजरिया बदला और उसे पति का धोती-कुर्ता पहनना और सिर पर शिखा (चोटी) रखना पंसद नहीं आया। उसने पति से अपना हुलिया बदलने को कहा लेकिन पति ने ऐसा करने से मना कर दिया तो महिला ने तलाक का फैसला ले लिया। पत्नी ने तलाक में वजह बताई कि मेरे पति धोती कुर्ता पहनते हैं, जो मुझे पसंदनहीं है, शिखा रखते हैं जो मुझे अच्छा नहीं लगता है। कई बार कहने के बाद भी वह अपनी पंडिताइन नहीं छोड़ रहे हैं। पति-पत्नि के बीच सुलह कराने के लिए कई बार काउंसलिंग की गई, लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी है। जिसके बाद फिलहाल यह मामला भोपाल के फैमिली कोर्ट में है। जुनेद / 11 जनवरी