- कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में किया पेश, रिमांड के दौरान पूछताछ में हो सकते है कई खुलासे भोपाल(ईएमएस)। देशभर के कई राज्यो में संगीन वारदातो को अंजाम देने वाले सूरत के लालगेट इलाके से गिरफ्तार ईरानी गैंग के मोस्ट वांटेड फरार सरगने राजू ईरानी को भोपाल की निशातपुरा पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर रविवार को सूरत से भोपाल ले आई है। रविवार शाम को राजू को भारी पुलिस बल के बीच भोपाल की जिला कोर्ट में पेश किया गया। यहां उसकी चार मामलों में गिरफ्तारी की गई है। आरोपी इन चार मामलों में साल 2017 से फरार चल रहा था। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपी खुद को प्रॉपर्टी डीलर बता रहा है। उसने पुलिस को बताया कि बीते कई सालों से वह अपराध की दुनिया से दूर है, लेकिन समाज के अन्य लोगो द्वारा किये गये गलत कामों के कारण उसकी बदनामी हुई। हालांकि पुलिस का कहना है कि राजू के खिलाफ हत्या के प्रयास और आगजनी का केस बीते साल दिसंबर महीने में दर्ज किया गया था। इस मामले में उसकी तलाश थी, इसी के साथ बहराइच उत्तर प्रदेश में ठगी, महाराष्ट्र लूट और ठगी सहित भोपाल में ही 2017 के एक आगजनी के केस में उसकी तलाश थी। इन चारों मामलों में उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है, जिसके बाद उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। भोपाल के कुख्यात राजू ईरानी को ‘ईरानी डेरा’ से पूरे देश में चलने वाले अपराध के नेटवर्क का सरगना माना जाता है। उसके गिरोह का 14 राज्यों सक्रिय है। यह खुद तय करता था, कि किस राज्य में कौन सी गैंग जाएगी और क्या काम करेगी। इसके गुर्गे कभी पुलिस वाले बनकर बुजुर्गों को ठगते तो कभी नकली चेकिंग के नाम पर गहने और कैश पार कर देते थे। सूरत क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आरोपी 20 साल से नकली सीबीआई अधिकारी, साधु-बाबा के वेश में लूट, धोखाधड़ी, हिंसक वारदात और जिंदा जलाने के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देता रहा। महाराष्ट्र में उस पर मकोका जैसे सख्त कानून के तहत भी केस दर्ज है। गौरतलब है कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में भोपाल पुलिस ने ईरानी डेरा में बड़ा कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान करीब 150 लोगों की जांच हुई और 34 संदिग्ध पकड़े गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। हालांकि, राजू ईरानी तब फरार हो गया था। जिसके बाद उसने सूरत में पनाह ले रखी थी। काली कमाई से राजू ईरानी बेहद लग्जरी लाईफ जीता था। उसे महंगी कारों, बाइक्स का शौक है। वह खुद वारदातों में कम जाता था, लेकिन पीछे से पूरा प्लान तैयार करता था। अब आरोपी भोपाल पुलिस की हिरासत में है, यहॉ उससे पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने का अनुमान है। हालांकि बीते समय छह राज्यों की पुलिस ने भी राजू को गिरफ्तार करने के लिये भोपाल में आमद दी थी, लेकिन राजू किसी के हत्थे नहीं चढ सका था। भोपाल के साथ ही कई राज्यों की पुलिस भी उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगीं। जिसके लिये अलग-अलग राज्यों की पुलिस उसकी पुरानी फाइलें और नेटवर्क से जुड़े लोगों की जानकारी जुटा रही है। जुनेद/ 11 जनवरी