- ग्रामीणों ने वाहन चालक को पकड़ किया पुलिस के हवाले - 3 ग्रामो में छाया अंधेरा कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में एक राखड़ से भरे ट्रैलर ने दादर-ढेलवाडीह मेन रोड पर 21 बिजली के खंभों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना घटित होने के बाद ग्राम दादर, ढेलवाडीह और रापाखर्रा ग्रामो में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई, जिससे तीनों ग्रामो में अंधेरा छा गया। ग्राम ढेलवाडीह के स्थानीय निवासी ने बताया कि रात लगभग 2 बजे उन्हें शॉर्ट सर्किट की आवाज सुनाई दी। बाहर आकर देखा तो सड़क पर बिजली के तार बिखरे पड़े थे, खंभे टूटे हुए थे और पेड़ भी क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर आ गिरे थे। ट्रैलर चालक हादसा उपरांत घटना स्थल से फरार हो रहा था, जिसे ग्रामीणों ने ग्राम से आगे पकड़ मानिकपुर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। एक ग्रामीण ने बताया कि ट्रैलर चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा घटित हुआ। ट्रैलर का बूम ऊपर उठा हुआ था, जिससे वह बिजली के खंभों से टकराता चला गया। * ट्रेलर में फंसे बिजली के तार, एक के बाद एक टूटे 21 खंभे जानकारी के अनुसार बिजली के तार ट्रैलर में फंस गए और वाहन आगे बढ़ता गया, जिससे एक के बाद एक लगभग 21 खंभे टूट गए। ग्रामीण ने बताया कि इस घटना के कारण तीनों ग्रामो में बिजली गुल हो गई, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। * भारी वाहनों से बढ़ा खतरा, वाहन चालक गिरफ्तार स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ढेलवाडीह, दादर और नकटीखार मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव अधिक रहता है। राखड़ से भरे वाहन दिन-रात लापरवाही पूर्वक चलते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते। मानिकपुर चौकी पुलिस ने ट्रैलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 11 जनवरी / मित्तल