क्षेत्रीय
11-Jan-2026
...


- मिक्सर वाहन ने एक महिला को कुचला, दूसरी गंभीर जबलपुर (ईएमएस)। विजयनगर थाना अतंर्गत सनातन चौक पर रविवार की दोपहर बजे एक ट्रांजिट मिक्सर वाहन ने एक्सिस सवार दो महिलाओं को रौंद दिया| इस हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रुप से घायल हो गई और अस्पताल में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही है| घटना के संबंध में विजयनगर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ। जीरो डिग्री की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रांजिट मिक्सर क्रमांक एमपी 20 एचबी 8558 और विपरीत दिशा से आ रही एक्सिस वाहन के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी चला रही महिला उछलकर मिक्सर के पहिए के नीचे आ गई। मौके पर ही महिला की मौत हो गई| जिसकी शिनाख्त उसके पास मिली पंजाब नेशनल बैंक की पासबुक के आधार पर कांचघर झंडा चौक निवासी सुषमा सतनामी के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रांजिट मिक्सर को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद मिक्सर चालक फरार हो गया| वहीं इस हादसे में एक अन्य महिला गंभीर रुप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। भारी वाहनों की बेलगाम आवाजाही........ इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है| लोगों का कहना है कि दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही बेरोकटोक जारी रहती हैं जिससे आए दिन हादसे हो रहे है| पहले भी कई हादसे हो चुके है| इसके बाद भी यातायात व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों की आवाजाही पर सख्ती से नियंत्रण लगाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके। सुनील साहू / मोनिका / 11 जनवरी 2026