ट्रक में फंसे चालक को जेसीबी से निकाला; जिला अस्पताल रेफर मंडला (ईएमएस)। जिले के अंजनिया चौकी क्षेत्र में नेशनल हाईवे 30 पर एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए। यह घटना शनिवार देर रात करीब ढाई बजे हुई। रायपुर की ओर से आ रहा यह ट्रक अंजनिया घाट में माहिष्मति ढाबे के पास बेकाबू होकर सड़क से नीचे जा गिरा। हादसे के बाद ड्राइवर और क्लीनर ट्रक के केबिन में फंस गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर हाइवे हेल्पलाइन 1033 की टीम, जिसमें पायलट लेखराम यादव, ईएमटी आनंद मार्को और हेल्पर सुरजीत शामिल थे, अंजनिया पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से फंसे हुए ड्राइवर और क्लीनर को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को अंजनिया स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। ट्रक ड्राइवर सौरभ यादव (20) और क्लीनर अर्जुन यादव (40) को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल मंडला रेफर कर दिया गया है। अंजनिया पुलिस फिलहाल मौके पर मौजूद है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।