क्षेत्रीय
11-Jan-2026
...


- मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें बेहतर उपचार मिले मंडला (ईएमएस)। जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. डी.जे. मोहंती ने 10 जनवरी 2026 को अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और स्पष्ट किया कि मरीजों की सेवा में किसी भी तरह की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डॉ. मोहंती ने अत्यंत कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि कोई भी डॉक्टर या विषय विशेषज्ञ ड्यूटी समय के दौरान अस्पताल से बाहर किसी निजी क्लीनिक में या अन्यत्र सेवाएं नहीं देगा। उन्होंने सख्त लहजे में हिदायत दी कि डॉक्टर अपनी पूरी सेवाएं अस्पताल परिसर में ही दें। इसके साथ ही सुबह और शाम 5 से 6 बजे की ओपीडी में चिकित्सकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमएचओ ने निर्देशित किया कि अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज के साथ चिकित्सक और स्टाफ सम्मानजनक व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि “मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें बेहतर उपचार मिले, यह हमारी पहली जिम्मेदारी है।” साथ ही, माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाली ‘सीएम हेल्पलाइन’ की शिकायतों को लेकर उन्होंने कहा कि आवेदकों से बात कर उनकी समस्याओं का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाए। डॉ. मोहंती ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सकों की ड्यूटी रोस्टर प्रणाली के आधार पर लगाई जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो विशेषज्ञ डॉक्टर अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं या निर्धारित समय पर उपलब्ध नहीं हो रहे हैं, उनके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ईएमएस / 11/01/2026