भोपाल(ईएमएस)। जैन समाज की शीर्ष संस्था श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अगले अध्यक्ष के चयन के लिए समाज के लोगों ने वोट डाले। आलोक जैन पंचरत्न और पंकज जैन सुपारी मैं से अगला अध्यक्ष कौन होगा ? समाज के लोगों ने मत पेटी में अपना फैसला डाल दिया है। सुबह से ही समाज के प्रमुख लोग अपने प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन की अपील कर रहे थे। मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद जैन एमपीटी के निर्देशन में पूरी चुनावी टीम के प्रयास से शहर के चार स्थान- चौक जैन मंदिर, झिरनो मंदिर, हबीबगंज और जवाहर चौक जैन मंदिर में मतदान केंद्र बनाए गए थे। मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद जैन एमपीटी ने बताया 6557 सदस्यों में से 4967 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया, जो लगभग 76 प्रतिशत रहा। पर्यवेक्षक राकेश ओ एस डी चारों केन्द्रों के मतदान अधिकारी विनोद इंजिनियरद्व अमित जैनद्व मनोज एम के भारतद्व मुकेश जैन रहे। प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया सुबह देव दर्शन के बाद समाज के लोग वोट डालने आ गए, रात में ही परिणाम आ जाएंगे।