क्षेत्रीय
11-Jan-2026
...


- सरस्वती संगीत महाविद्यालय द्वारा प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल(ईएमएस)। स्कूली बच्चों और युवाओं को गायन एवं वादन का प्रशिक्षण देने के क्षेत्र में कार्यरत सरस्वती संगीत महाविद्यालय लालघाटी द्वारा छात्राओं के लिये दो दिवसीय प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता का आयोजन गुफामंदिर धाम मानस भवन में किया गया। इस गरिमामय और भक्तिपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ गुफामंदिर के महंत श्री रामप्रवेशदास द्वारा दीप प्रज्जवल्लन और अपने शुभकामना संदेश के साथ किया गया। उन्होनें सभी प्रतिभागियों को उकने उज्जवल भविष्य के लिये आर्शीवाद देते हुए प्रतियोगिता के लिये शुभनामना भी दी। प्रतियोगिता में गायन, वादन, एकल, समूह एवं शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियां देकर प्रतिभागियो ने यहॉ बड़ी संख्या में आए श्रोत्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया किया। इस संगीत प्रतियोगिता में इटारसी, देवास, होशंगाबाद, नर्मदापुरम और भोपाल सहित 40 छात्रों ने भाग लेकर अपनी कला का प्रर्दशन किया। इस अवसर पर सरस्वती संगीत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सविता रिछारिया, कलामंदिर के अध्यक्ष डॉ. गौरीशंकर शर्मा, डॉ. रोहित श्रीवास्तव, डॉ. मणि श्रीवास्तव, महेश सक्सेना, श्रीमती रुक्मणी रिछारिया तथा डॉ. सीता तिवारी सहित यहॉ उपस्थित बड़ी संख्या में कला प्रेमियो और शहर के अनेक संगीतज्ञो ने सभी प्रतियोगियो की कला की प्रशंसा करते हुए आयोजन का भरपूर आनंद उठाया। जुनेद / 11 जनवरी