भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में इन दिनो लगातार बढ़ रही सर्दी को देखते हुए सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर (एसबीएफ) द्वारा शहर में जरूरतमंद एवं गरीब वर्ग के लोगों के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य के अंतर्गत शहर की अनेक गरीब बस्तियों में शिविर लगाकर संस्था द्वारा बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगो को ठंड से बचाव के लिये कम्बलों का वितरण कर बड़ी राहत पहुचांई गई। संस्था सदस्यो ने बताया की उनकी और से यह सामाजिक सेवा कार्यक्रम हर साल नियमित रूप से आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम के संयोजक अतहर अहमद बेग ने का कहना है की सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों की सहायता कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना तथा गरीबी उन्मूलन की दिशा में निरंतर प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि संस्था का प्रयास रहता है कि जो लोग आज सहायता प्राप्त कर रहे हैं, वे भविष्य में आत्मनिर्भर बनकर समाज के लिए सहयोगी बन सकें। उन्होंने आगे बताया कि संस्था केवल ठंड के मौसम में ही नहीं, बल्कि वर्ष भर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता करती है। एसबीएफ द्वारा विभिन्न त्योहारों एवं विशेष अवसरों पर खाद्य सामग्री, वस्त्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री का भी वितरण किया जाता है। इसके अतिरिक्त प्राकृतिक आपदाओं के समय भी सोसाइटी के सदस्य सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर राहत एवं आपदा प्रबंधन कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। जुनेद / 11 जनवरी