राष्ट्रीय
पटना (ईएमएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से यात्रा पर निकलने वाले हैं। उनकी इस यात्रा का नाम समृद्धि यात्रा होगा। मुख्यमंत्री की ‘जिलावार समृद्धि यात्रा को लेकर बड़ा आदेश जारी किया गया है। 16 जनवरी 2026 से सीएम जिलावार दौरा करेंगे। सभी जिलाधिकारी, एसपी, प्रमंडलीय आयुक्त को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। सीएम इस दौरान योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे और शिलान्यास-उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान जन संवाद और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक भी होगी। इसमें सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री सचिवालय विभाग ने निर्देश जारी किया है। सुबोध/११-०१-२०२६