-आज साउथ स्टार यश रॉकिंग स्टार बनकर दुनियाभर में अपने अभिनय का बजा रहे डंका नई दिल्ली,(ईएमएस)। मात्र 6 साल की उम्र में एक अभिनेता ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू करने के लिए कदम बढ़ाया। फिल्म भले ही बंद हो गई, लेकिन इस कलाकार के अंदर की उम्मीद और चाह खत्म नहीं हुई। इस कलाकार ने ठान ली कि यह अभिनय की दुनिया में नाम कमाकर ही रहेगा और उसने यह कर दिखाया। चाय पिलाई, बैकस्टेज काम किया। अभिनेता बनने के लिए 300 रुपए लेकर घर से भागा था। इंडस्ट्री में संघर्ष किया और आज रॉकिंग स्टार बनकर दुनियाभर में अपने अभिनय का डंका बजवा रहा है। यह अभिनेता का नाम है रॉकिंग स्टार यश। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार और हाइएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार यश आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और इस शोहरत के लिए उन्होंने खूब मेहनत की। 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक में जन्मे यशवंत उर्फ यश के पिता अरुण कुमार एक बस ड्राइवर थे जबकि उनकी मां ग्रहणी हैं। यश को बचपन से ही अभिनेता बनने का शोक था और उन्होंने इस सपने को पूरा करने के लिए एढ़ी चोटी का जोर लगा दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यश सिर्फ 6 साल के थे, जब उन्होंने सिनेमा में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। वह जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, वो डिब्बाबंद हो गया था। फिर उन्हें सलाह दी गई कि उन्हें अपने एक्टिंग स्किल्स पर काम करने के लिए थिएटर ज्वॉइन करना चाहिए और उन्होंने ऐसा ही किया। यश बेनका ड्रामा ट्रूप का भी हिस्सा बन गए और दिन में 50 रुपए की कमाई किया करते थे। इसके साथ उन्होंने चाय पिलाने और बैकस्टेज काम करके भी स्ट्रगल किया है। एक इंटरव्यू में केजीएफ स्टार ने बताया था कि जब वह घर से भागे थे, उस वक्त उनके पास सिर्फ 300 रुपए थे। उन्होंने बताया था कि वह हमेशा से ही कॉन्फिडेंट रहे हैं और संघर्ष से कभी नहीं डरे, लेकिन इतने बड़े शहर में उन्हें डर लगा। उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे पता था कि अगर मैं वापस गया, तो मेरे माता-पिता मुझे कभी भी यहां वापस नहीं आने देंगे। फिल्मों में आने से पहले यश ने टेलीविजन में काम किया। उनकी पहली फिल्म जंबादा हुदुगी थी। इसके बाद उन्होंने ड्रामा, मिस्टर एंड मिसेज रामचारी जैसी फिल्मों में काम किया। उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता केजीएफ से मिली। आज वह करोड़ों के मालिक हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आज के समय में एक्टर की संपत्ति 50 करोड़ रुपए के आसपास है। केजीएफ स्टार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म टॉक्सिक को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वह बॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म रामायण का भी हिस्सा हैं। इस फिल्म में वह रावण की भूमिका निभा रहे हैं। सिराज/ईएमएस 12 जनवरी 2026