खेल
12-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। विकेटीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अगले माह होने वाले टी20 विश्वकप से पहले अपनी बल्लेबाजी निखारने के लिए आजकल ऑलराउंडर युवराज सिंह से टिप्स ले रहे हैं। सैमसन को टी20 विश्वकप में अवसर मिला है और उनका लक्ष्य उसमें बेहतर प्रदर्शन करना है। वहीं युवराह संन्यास के बाद से ही कोचिंग दे रहे हैं और उनके यहां से निकले क्रिकेटर काफी बेहतर बनकर उभरे हैं। आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और भारतीय टेस्ट व एकदिवसीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को भी युवराज ने ही तैयार किया है। अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया में आया है। इसमें युवराज सैमसन को बल्लेबाजी टिप्स देते दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सैमसन बड़े ही ध्यान से युवराज की बातों को सुन रहे हैं। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि युवराज काफी देर तक सैमसन से बात कर रहे हैं और अपने हाथों से संकेत कर उन्हें किसी विशेष शॉट के बारे में समझा रहे हों। सैमसन के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है। ऐसे में उनके लिए युवराज से बल्लेबाजी के टिप्स लेना फायदेमंद साबित हो सकता है। भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2026 से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। सैमसन इस सीरीज में अभिषेक के साथ करेंगे। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता कई बार साबित कर चुके हैं। सैमसन की टाइमिंग अच्छी है जिसके आधार पर वह तेज पारियां खेलते हैं पर उनके फुटवर्क में कमी है जिससे उन्हें कई बार नुकसान भी हुआ है। ऐेसे में युवराज के टिप्स से उनकी परेशानी कम हो सकती है। सैमसन ने 52 टी20 मैचों की 44 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 3 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 1032 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 111 है। गिरजा/ईएमएस 12 जनवरी 2026