नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि कि इस बार भारत और श्रीलंका में संयुक्त रुप से आयोजित किये जाने वाले टी20 विश्वकप में स्पिनरों की अहम भूमिका रहेगी। जिसको देखते हुए भारतीय टीम की जीत की संभावनाएं इसपर निर्भर करेंगी कि मिस्ट्री स्पीनर वरुण चक्रवर्ती कैसा प्रदर्शन करते हैं। गांगुली ने कहा कि भारत में घरेलू हालातों में स्पिनरों को विकेट से काफी सहायता मिलती है। गांगुली ने कहा, भारतीय टीम को मैं विश्वकप में खिताब का प्रबल दावेदार मानता हूं भारतीय टीम के पास काफी अच्छा स्पिनर आक्रमण है और अगर ऐसे में वरुण सफल रहते हैं तो यह भारत के लिए अच्छा है। भारतीय टीम ने विश्वकप के लिए वरुण चक्रवर्ती के अलावा कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को भी शामिल किया है। इससे अंदाजा हो सकाता है कि स्पिनर विश्वप क लिए लिए कितने अहम हैं। विश्वकप मुकाबले 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में मैच खेले जाने हैं, ऐसे में उम्मीद है कि जैसे-जैसे पिचें पुरानी होंगी और धीमी होंगी, स्पिनर ही जीत और हार तय करेंगे। वरुण ने अब तक अपने करियर के 32 टी20 में 51 विकेट लिए हैं और उन्होंने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। बीच के ओवरों में वह बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर विकेट निकलते हैं। दबाव वाले मैच में उनकी भूमिका और अहम हो जाती है। उन्हें विश्वकप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से भी लय हासिल करने का अच्छा अवसर मिलेगा। गिरजा/ईएमएस 12 जनवरी 2026