कोरबा (ईएमएस) अखिल भारतीय केशरवानी वैश्य सभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु बहुप्रतीक्षित चुनाव रविवार को भटगांव में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कलकत्ता से विशेष रूप से पधारे चुनाव पर्यवेक्षक अभिषेक केशरी की सूक्ष्म देखरेख में मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई। इस चुनावी मुकाबले में वर्तमान प्रदेश महामंत्री नीलेश गुप्ता कोरबा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 24 मतों से पराजित कर प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कब्जा जमाया। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, संगठन के कुल 276 मतदाताओं में से 224 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया। गिनती के दौरान एक मत (वोट) रिजेक्ट पाया गया। नीलेश गुप्ता को कुल 124 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रदीप गुप्ता को 100 मतों से संतोष करना पड़ा। 24 वोटों के अंतर से नीलेश गुप्ता को विजयी घोषित किया गया। जीत की घोषणा के बाद समर्थकों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नीलेश गुप्ता ने समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह जीत वैश्य समाज के प्रत्येक सदस्य के विश्वास की जीत है। समाज ने मुझे प्रदेश महामंत्री के बाद अब अध्यक्ष के रूप में जो बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा। मेरी प्राथमिकता पूरे छत्तीसगढ़ में वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोना और अंतिम व्यक्ति तक संगठन की मदद पहुँचाना है। हम जल्द ही नई कार्यकारिणी के साथ समाज के उत्थान के लिए कार्य शुरू करेंगे।”