- शून्य के करीब पहुंचा न्यूनतम तापमान, धुंध और शीतलहर का अलर्ट जारी अमृतसर (ईएमएस)। पंजाब में बीती रात इस सीजन की सबसे ठंडी रही। अधिकांश शहरों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। बठिंडा में सबसे कम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा। अमृतसर 1.1 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट 1.8 डिग्री सेल्सियस, गुरदासपुर 2 डिग्री सेल्सियस, रूपनगर 2.9 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना और होशियारपुर 4.2 डिग्री सेल्सियस, पटियाला 4.3 डिग्री सेल्सियस और मानसा 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार रात का तापमान पिछले 24 घंटों में 1.2 डिग्री सेल्सियस कम हुआ और सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। धूप कम खिलने से दिन और रात का तापमान लगभग समान बना हुआ है। ठंडी हवाओं के कारण दिन में भी ठिठुरन बनी रहेगी। मौसम विभाग ने धुंध और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, जो आने वाले एक सप्ताह तक प्रभावी रह सकता है। सतीश मोरे/12जनवरी ---