12-Jan-2026
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि 2027 एकदिवसीय विश्वकप में मोहम्मद शमी की भूमिका मोहम्मद सिराज निभाते नजर आ सकते हैं। संन्यास के बाद से ही कमेंट्री कर रहे पठान ने कहा कि टेस्ट प्रारुप में सिराज ने अपनी क्षमता साबित की है। पठान ने कहा, सिराज अब एक अनुभवी गेंदबाज हैं, वहीं जिस प्रकार अब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में रखा गया है। वैसे ही आगे भी रखा जाता है तो वह विश्वकप के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे। वह टेस्ट में अच्छे हैं और इसी प्रकार अगर एकदिवसीय में भी उन्हें नियमित अवसर मिले तो वह नई गेंद के गेंदबाज बन जाएंगे। इससे वह साल 2027 विश्व कप में शमी की भूमिका निभा सकते हैं। हमें दक्षिण अफ्रीका में कम से कम तीन अच्छे तेज गेंदबाजों की जरूरत रहेंगी। जिस प्रकार मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बार-बार चोटिल होते रहते हैं उसको देखते हुए उनके विकल्प के तौर पर टीम को कई अच्छे तेज गेंदबाज रखने होंगे। जिससे कि वह उनकी जगह ले सकें। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह में से किसी एक को ही जगह मिलेगी क्योंकि टीम में स्पिनर कुलदीप यादव को भी रखना रहेगा। उन्होंने साथ ही कहा, तीन तेज गेंदबाजों में से किसी एक को कुलदीप के लिए बाहर बैठन होगा और मुझे लगता है कि हर्षित या अर्शदीप में से ही किसी एक को बाहर किया जाएगा। गिरजा/ईएमएस 12 जनवरी 2026