सिडनी (ईएमएस। ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्गियोस इस बार 18 जनवरी से शुरु हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन में केवल युगल मुकाबलों में ही उतरेंगे। किर्गियोस ने कहा है कि इस बार वह एकल में नहीं खेलेंगे। युगल में उनके जोड़ीदार हमवतन थानासी कोकिनाकिस रहेंगे। किर्गियोस ने सोशल मीडिया में लिखा, मैं इस साल केवल ऑस्ट्रेलियन ओपन युगल में ही इसलिए उतर रहा हूं क्योंकि में अपने शरीर पर अधिक दबाव नहीं देना चाहता हूं। यह टूर्नामेंट मेरे लिए सब कुछ है पर मैं अपनी जगह किसी ऐसे खिलाड़ी को अवसर देना चाहूंगा जो बेहतर प्रदर्शन कर सके। मैं अगले साल एकल में भी वापसी करुंगा। किर्गियोस ने फिट नहीं होने के कारण साल 2025 में केवल पांच मैच खेले थे। पिछले माह न्यूयॉर्क और दुबई में प्रदर्शनी मैचों की एक सीरीज के साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में वापसी की थी। किर्गियोस को पिछले कुछ समय में कई गंभीर चोटों का सामना करना पड़ा है। इससे उनके करियर पर काफी असर आया है। इससे उनकी रैंकिंग फिसलकर 673 पर आ गई है। वह साल 2022 के बाद से ही केवल एक ग्रैंड स्लैम मैच खेल पाये हैं। इसके बाद से ही घुटने और कलाई की सर्जरी के कारण उनको काफी समय तक खेल से बाहर रहना पड़ा था। गिरजा/ईएमएस 12 जनवरी 2026