क्षेत्रीय
12-Jan-2026
...


जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो वाहन अजगरबहार की ओर से आ रही थी, इसी दौरान सामने से जा रही मोटरसाइकिल को स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को प्राथमिक सहायता दी और तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को अवगत कराया। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है, वहीं वाहन चालक की तलाश एवं आगे की कार्यवाही की जा रही है।