- सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 25700 के नीचे फिसला मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन सोमवार को गिरावट के साथ खुले। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत और अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड डील को लेकर असमंजस के चलते निवेशक सतर्क दिखाई दिए, जिसका असर बाजार पर पड़ा। बीएसई सेंसेक्स 100 अंकों से अधिक गिरावट के साथ 83,435.31 अंक पर खुला और जैसे-जैसे दिन चढ़ा, गिरावट और बढ़ गई। सुबह शुरुआत के बाद सेंसेक्स 345.36 अंक 0.41 प्रतिशत गिरकर 83,230.88 अंक पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह, निफ्टी-50 ने भी 25,669 अंक पर शुरुआत की, लेकिन जल्द ही 25,600 के नीचे फिसलने के बाद निफ्टी में 115.75 अंकों की गिरावट के साथ 25,567.55 अंक पर ट्रेड हो रहा था। सप्ताह के पहले दिन इस गिरावट के पीछे मुख्य कारण अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक संबंधों में अनिश्चितता और ग्लोबल बाजारों में मिलेजुले संकेत रहे। निवेशकों के बीच इस असमंजस के चलते बाजार में बेचैनी बढ़ी है, जो भारतीय शेयर बाजार पर दबाव डाल रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ट्रेड डील को लेकर स्थिति स्पष्ट होती है, तो बाजार में सुधार देखने को मिल सकता है, लेकिन अगर असमंजस जारी रहता है तो गिरावट और बढ़ सकती है। वहीं एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख देखा गया। चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 0.29 फीसदी गिरा और हांगकांग का हैंग सेंग 0.09 प्रतिशत नीचे रहा। इसके उलट, जापान का निक्केई 1.61 प्रतिशत चढ़ा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.26 प्रतिशत बढ़ा। वॉल स्ट्रीट पर एसएंडपी 500 और डाउ जोन्स शुक्रवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। अमेरिकी नौकरी रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर में बेरोज़गारी दर घटी। नॉन-फार्म पेरोल में पिछले महीने 50,000 की बढ़ोतरी हुई। जबकि नवंबर के आंकड़े को घटाकर 56,000 किया गया था। यह वृद्धि रॉयटर्स के सर्वे में आए 60,000 की उम्मीद से थोड़ी कम रही। बाजार बंद होने पर एसएंडपी 500 में 0.65 प्रतिशत की बढ़त, डाउ में 0.48 प्रतिशत की बढ़त और नैस्डैक में 0.82 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। सतीश मोरे/12जनवरी ---