नई दिल्ली (ईएमएस)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पीएफ निकासी प्रक्रिया को डिजिटल और तेज बनाने का बड़ा कदम उठाया है। अब कर्मचारियों को लंबे फॉर्म या हफ्तों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पीएफ पैसे सीधे यूपीआई के जरिए सेकंडों में ट्रांसफर होंगे। कर्मचारी अपनी यूपीआई आईडी ईपीएफओ पोर्टल या ऐप से लिंक करेंगे। शुरुआत भीम यूपीआई यूपीआई से होगी, बाद में पेटीएम, फोनपे और गूगलपे जैसे ऐप्स भी शामिल होंगे। इससे समय की बचत होगी, मेडिकल, पढ़ाई या घर की जरूरतों के लिए तुरंत पैसा मिलेगा और क्लेम रिजेक्शन कम होगा। सामान्य ट्रांजैक्शन 1 लाख रुपए प्रतिदिन, मेडिकल-एजुकेशन-आईपीओ के लिए 5 लाख रुपए प्रतिदिन। सुरक्षा पाबंदियों के साथ दुरुपयोग रोका जाएगा। सतीश मोरे/12जनवरी ---