व्यापार
12-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। भूमिका रियल्टी ने अपनी नई रियल एस्टेट परियोजना के वित्तपोषण के लिए 170 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इस फंडिंग में आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी और बीजो के रियल एस्टेट ऋण मंच का योगदान है। कंपनी का कहना है कि यह धनराशि निर्माण और कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने में उपयोग होगी। भूमिका ग्रुप के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने इस बात को रेखांकित किया कि फरीदाबाद शहरी विकास के एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। उनका कहना था ‎कि यह परियोजना हमारे अनुशासित वित्तीय दृष्टिकोण और मजबूत बुनियादी सिद्धांतों का परिचायक है। आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी के एक अ‎धिकारी ने कहा ‎कि भारत में रियल एस्टेट क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि देखी जा रही है और हम इस विकास में निवेश कर गर्व महसूस कर रहे हैं। कंपनी पहले भी दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में रिटेल रियल एस्टेट परियोजनाएं विकसित कर चुकी है। सतीश मोरे/12जनवरी ---