अंतर्राष्ट्रीय
12-Jan-2026
...


वॉशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में ईरान का बेनर लगा एक ट्रक खामेनेई के विरोध में निकाली जा रही रैली में घुस गया। इस ट्रक पर चिपके एक बड़े बैनर पर लिखा था- नो शाह, नो रेजीम, यूएस 1953 मत दोहराओ, नो मुल्ला। इस संदेश को देखकर मौके पर मौजूद लोगों में गुस्सा और डर दोनों फैल गया। यह घटना शहर के वेस्टवुड इलाके में हुई, जहां सैकड़ों लोग ईरानी झंडे लहराते हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के समर्थन में मार्च कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक तेज रफ्तार में प्रदर्शनकारियों की ओर बढ़ा, जिससे लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हादसे के तुरंत बाद हालात बेकाबू हो गए। प्रदर्शनकारी ट्रक के चारों ओर जमा हो गए और कुछ लोगों ने उसके शीशे तोड़ दिए। वीडियो फुटेज में दिखा कि लोग चिल्लाते हुए ड्राइवर पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे और झंडों के डंडों को ट्रक पर मारा जा रहा था। लॉस एंजिल्स पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले। पुलिसकर्मियों ने ट्रक से एक व्यक्ति को बाहर निकाला और हिरासत में लिया। जब उसे वहां से ले जाया जा रहा था, तब भी कुछ प्रदर्शनकारी उस पर हमला करने की कोशिश करते नजर आए, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को पीछे धकेलना पड़ा। लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक इस घटना में तीन लोग घायल हुए। दो लोगों को मौके पर जांच के बाद अस्पताल जाने से इनकार कर दिया गया, जबकि तीसरे घायल की हालत का आकलन पैरामेडिक्स कर रहे हैं। पुलिस ने बाद में इलाके में भीड़ को तितर-बितर करने का आदेश जारी किया। शाम करीब पांच बजे तक मौके पर प्रदर्शनकारियों की संख्या काफी कम हो गई थी, हालांकि तनाव बना रहा। यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब ईरान में पिछले दो हफ्तों से सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं। मानवाधिकार संगठनों के अनुसार अब तक इन प्रदर्शनों में 530 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। तेहरान और अन्य बड़े शहरों में सड़कों पर लगातार विरोध हो रहा है। ईरान में मस्क शुरू करेंगे इंटरनेट इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह ईरान में इंटरनेट सेवा बहाल करने को लेकर अरबपति कारोबारी एलन मस्क से बात करने की योजना बना रहे हैं। ईरान में सरकार ने प्रदर्शनों के बीच इंटरनेट ब्लैकआउट कर दिया है। ट्रंप ने कहा कि एलन मस्क की कंपनी सैटेलाइट इंटरनेट उपलब्ध कराने में सक्षम है। ट्रंप और एलन मस्क के रिश्तों में बीते साल उतार-चढ़ाव रहा है, लेकिन हाल के हफ्तों में दोनों के बीच नजदीकियां फिर बढ़ी हैं। ट्रंप के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि ईरान के मुद्दे पर अमेरिका की भूमिका और सक्रिय हो सकती है वीरेंद्र/ईएमएस/12जनवरी2026 -----------------------------------