खेल
12-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 93 रनों की पारी खेली। विराट इस मैच में केवल 7 रनों से अपना शतक पूरा नहीं कर पाये। इससे विराट के प्रशंसकों के साथ ही पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह भी खासे निराश हुए। युवराज ने इसी को लेकर सोशल मीडिया में लिखा, ‘बहुत बढ़िया खेला विराट आज जब जरुरत होती है मज़बूती से खड़े रहते हैं और टीम को आगे बढ़ाते हैं भाग्य के साथ नहीं देने से शतक नहीं बना पाये।’ वनडे क्रिकेट में यह 7वां मौका था जब विराट कोहली नर्वस 90 में आउट हुए हो। दो-दो बार वह वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ तो एक बार बांग्लादेश के खिलाफ 90 से अधिक रन बनाकर शतक से रह गये। विराट ने अपनी इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 28 हजार रन का आंकड़ा हासिल किया। वहीं अब अब क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस सूची में श्रीलंका के कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ा है। ईएमएस 12जनवरी 2026