खेल
12-Jan-2026
...


:: स्विस लीग डुप्लीकेट टीम स्पर्धा का खिताब मेवरिक्स ने अपने नाम किया :: इन्दौर (ईएमएस)। इंदौर कॉन्ट्रेक्ट ब्रिज एसोसिएशन, यशवंत क्लब तथा होलकर ब्रिज ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय ब्रिज महासंघ के तकनीकी मार्गदर्शन में महाराजा यशवंतराव होलकर राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता के तहत खेली गई राष्ट्रीय पेयर ब्रिज स्पर्धा का खिताब सुमित मुखर्जी व राजेश्वर तिवारी ने अपने नाम किया। वहीं स्विस लीग डुप्लीकेट टीम स्पर्धा की ट्रॉफी मेवरिक्स टीम ने जीती। जे.एस. आनंद ट्रॉफी कृष्णा दास चक्रबर्ती व स्वेताद्री साहा ने तथा जस्टिस आर.के. विजयवर्गीय ट्रॉफी का गोपीनाथ मन्ना व देवब्रत मुजुमदार ने जीती। दिल्ली के निकिता व अरुण ने वी.के अग्रवाल ट्रॉफी ने अपने नाम की। यशवंत क्लब के स्मैश हॉल में खेली गई राष्ट्रीय होलकर पेयर ब्रिज स्पर्धा का खिताब दिल्ली के राजेश्वर तिवारी व कोलकाता के सुमीत मुखर्जी ने 79 अंकों के साथ अपने नाम किया। दूसरे स्थान पर सागनीक राय व कौस्तुभ नंदी 73.6 अंकों के साथ हासिल किया। वहीं तीसरे स्थान पर श्रीनिवासन आयंगर व विवेक भांड ने 72.2 अंकों के साथ हासिल किया। स्वीस लीग डुप्लीकेट टीम स्पर्धा का खिताब विदेशी खिलाड़ियों से सजी मुंबई की मेवरिक्स टीम ने टीम वर्जन को हराकर अपने नाम किया। मेवरिक्स की टीम ने शुरूआत से ही बढ़त हासिल कर ली थी। उम्दा रणनीति और टीम का उम्दा तालमेल इस खिताब को जितने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम को तीन लाख 20 हजार रुपए की इनामी राशि मिली। दूसरे स्थान पर रही टीम बर्जन ने भी अच्छा खेल दिखाया, लेकिन वह खिताब से दूर रह गई। तीसरा स्थान दीप फाइनेस ने तथा चौथा स्थान रेमपेज टीम ने हासिल किया। जे.एस. आनंद ट्रॉफी का खिताब कृष्णा दास चक्रबर्ती व स्वेताद्री साहा ने हासिल किया। वहीं जस्टीस आर.के. विजयवर्गीय ट्रॉफी गोपीनाथ मन्ना व देवब्रत मुजुमदार ने जीती। शहर की लोकल टीम एवागार्ड को भी पुरस्कृत किया गया। वहीं स्थानीय जोड़ी सुभाष देशपांडे और प्रकाश आचार को भी पुरस्कृत किया गया। सुभाष देशपांडे 86 साल की उम्र में फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रहे। पुरस्कार वितरण श्रीमंत रिचर्ड होलकर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उन्होंने उनके पिता के नाम से हो रही इस चैंपियनशिप के सफल आयोजन की सराहना की और इस चैंपियनशिप के विजेताओं को बधाई दी। इस अवसर पर श्रीमती मनमीत आनंद, संपत झंवर, योगेश जिंदल, सुधीर अग्रवाल, विवेक विजयवर्गीय, संजय गोरानी, अनिल विजयवर्गीय उपस्थित थे। संचालन जितेश अग्रवाल ने किया। स्वागत हेमंत पुरकर, प्रकाश आचार ने किया। प्रकाश/12 जनवरी 2026