राज्य
12-Jan-2026
...


गुरुनानक मिशन एजुकेशनल सोसाइटी के चुनाव सम्पन्न जबलपुर, (ईएमएस)। गुरुद्वारा प्रेमनगर, मदनमहल स्थित श्री गुरु नानक मिशन एजुकेशनल सोसाइटी के द्विवार्षिक चुनाव, चुनाव अधिकारी स. बलजीत सिंह भाटिया एवं स. कुलदीप सिंह बंसल की अध्यक्षता में संपन्न हुए l जिसमें सर्वसम्मति से स.अमरजीत सिंह धंजल को अध्यक्ष, स.तलविंदर सिंह पाल उपाध्यक्ष, स.हरजिन्दर सिंह भोमराह सचिव, स.स्वर्ण सिंह समरा सह-सचिव, स.कुलवंत सिंह आहूजा कोषाध्यक्ष, स.दविंदर सिंह जॉली स. मंजीत सिंह भच्चू को सदस्य निर्वाचित किया गया। सदस्यों द्वारा नवनियुक्त कमेटी को बधाई प्रेषित की गई। ज्ञात हो कि अमरजीत सिंह धन्जल विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष एवं सिख यूथ संगठन के अध्यक्ष भी हैं। सुनील साहू / मोनिका / 12 जनवरी 2026/ 3.19