भोपाल (ईएमएस) । राजधानी के दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के चुनाव में पंकज जैन सुपारीÓ ने प्रचंड बहुमत के साथ शानदार जीत दर्ज की। रविवार को संपन्न हुए मतदान के बाद घोषित नतीजों में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 726 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया। इस जीत को समाज के व्यापक विश्वास और समर्थन के रूप में देखा जा रहा है। चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी विनोद एमपीटी की देखरेख में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई। मतदान शहर के चार प्रमुख केंद्रों- चौक धर्मशाला, हबीबगंज जैन मंदिर, झिरनो जैन मंदिर और जवाहर चौक जैन मंदिर पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कराया गया। इस दौरान समाज के हजारों मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। परिणाम घोषित होते ही समर्थकों और समाजजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। जीत के बाद पंकज जैन सुपारीÓ ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के हर वर्ग को साथ लेकर ट्रस्ट को पारदर्शिता, विकास और सेवा के नए आयामों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने ट्रस्ट को एक आदर्श और सशक्त संस्था के रूप में स्थापित करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई। आशीष पाराशर/12 जनवरी2026